ads

Header Ads

घर परिवार में सुख-समृद्धि खुशहाली और शांति के लिए करे ये उपाय, गृह शांति के उपाय (१८)

घर परिवार में सुख-समृद्धि खुशहाली और शांति के लिए करे  ये 7 उपाय



अगर आप चाहते कि आपके परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि का वास हो तो इसके लिए आप आगे बताए गए उपाय कर सकते हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं-

घर-शांति-के-उपाय


1- घर के ईशान कोण 

(उत्तर-पूर्व) में पानी से भरा एक छोटा कलश रखें। कलश तांबे या पीतल का हो तो उत्तम रहता है। रोज इस कलश का पूजन करें साथ ही गाय के घी का दीपक भी लगाएं। हर रविवार को इस कलश का पानी सूर्यदेव को अर्पण कर दें और ताजा पानी भरकर उसी स्थान पर स्थापित कर दें। यदि सूर्यदेव को अर्पण न कर पाएं तो यह जल तुलसी के पौधे पर भी चढ़ा सकते हैं।


2- घर के अंदर या बाहर 

जहां भी स्थान हो तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। 


3- रोज सुबह-शाम भगवान की आरती करें। 

यदि परिवार के सभी सदस्य इस आरती में शामिल हो सकें तो और भी शुभ रहेगा। आरती के बाद गुग्गुल की धूप दें। इससे घर में पॉजीटिव एनर्जी रहेगी। 


4- समय-समय पर घर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहें। 


5- घर में अधिक कबाड़ एकत्रित ना होने दें। यदि घर की छत पर कबाड़ इकट्ठा हो तो उसे भी वहां से हटा दें।


6- शाम के समय एक बार पूरे घर की लाइट जरूर जलाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस समय घर में देवी लक्ष्मी का प्रवेश होता है।


7- झाड़ू हमेशा छुपाकर रखें। रात के समय कभी झाड़ू न लगाएं, इससे घर की बरकत खत्म होती है और अशांति बढ़ती है।



































































Post a Comment

0 Comments